बीपीओ कमलेश कुमार के अध्यक्षता में की गई मनरेगा कर्मियों की बैठक Kandi

बीपीओ कमलेश कुमार के अध्यक्षता में की गई मनरेगा कर्मियों की बैठक
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी (गढ़वा) कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड के सभी मनरेगा कर्मियों  की एक बैठक बीपीओ कमलेश कुमार के अध्यक्षता में की गई बैठक में मनरेगा योजना संबंधित कई बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई बैठक में उपस्थित रोजगार सेवकों को बीपीओ द्वारा कई दिशा निर्देश दिया गया जिसमें लंबित योजना तथा पूर्ण हो चुके टी सी बी मेडबंदी या अन्य योजना को अभिलंब बंद करना तथा आम बागवानी तथा बुआ आवास योजना में मजदूरों की भुगतान कराए जाने का निर्देश दिया गया मौके पर कनीय  अभियंता योगेंद्र यादव देव कुमार सिंह रोजगार सेवक मोहम्मद असलम खान अनुज राम रविंद्र राम भिखारी राम शिव शंकर राम सोनू कुमार के आल्हा में अन्याकाई लोग मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa