साकेत कोर्ट की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी बाजार स्थित मुख्य सड़क में दोपहिया, चार पहिया व ठेला दुकान लगाने वालों को बुधवार को पुलिस ने जमकर फटकार लगाई। कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने पुलिस बल के साथ कांडी बाजार में यातायात व विधि व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए।
इस दौरान थाना प्रभारी ने देखा कि कई दोपहिया वाहन सड़क में खड़ी है, जिसको देखते ही उन्होंने वाहन मालिकों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि अपनी वाहन को सड़क से हटकर लगाएं नही तो अगली बार सड़क में खड़ा होने वाले सभी वाहन जब्त कर लिए जाएंगे। पुलिस ने सड़क में ठेला व दुकान लगाने वालों को भी जमकर फटकार लगायी। मालूम हो कि अभी दुर्गापूजा का समय है, जिस कारण बाजार क्षेत्र में अधिक भीड़ है। वाहन गलत जगह खड़ा करने से यातायात बाधित होती है और सड़क जाम हो जाती है।