छठ महाव्रत के विराट आयोजन को लेकर सतबहिनी झरना तीर्थ में इंफ्रास्ट्रक्चर को किया जा रहा दुरुस्त
फोटो : टूटे स्टील रेलिंग को रिपेयर करते मिस्त्री।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में लोक आस्था के महापर्व छठ के विराट आयोजन को लेकर आधारभूत संरचनाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि लाखों की संख्या में उपस्थित निराहार छठ व्रत्तियों, उनके परिजनों एवं दर्शकों को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से इन दिनों सेतु मार्ग पर लगे स्टील रेलिंग के टूटे हुए भाग को मौके पर ही वेल्डिंग करके पुल में फिक्स किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने कहा कि 6 वर्षों तक यहां पर काबिज पिछले ट्रस्ट के कार्यकाल में ही स्टील रेलिंग को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया था। साथ ही भीषण बाढ़ के दौरान भी कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। उसको संबंधित मिस्त्री को लगाकर ठीक कराया जा रहा है। मालूम हो कि महाव्रत छठ के मौके पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सेतु मार्ग के रेलिंग को ठीक एवं मजबूत रहना अत्यंत आवश्यक है। ताकि भीड़ के समय किसी के गिर जाने से कोई हादसा नहीं हो सके।