श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं एकादशी उद्यापन का आयोजन Kandi

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं एकादशी उद्यापन का आयोजन
फोटो : ज्ञान यज्ञ के लिए पंडाल की तैयारी

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : प्रखंड क्षेत्र के बेलोपाती गांव में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं एकादशी उद्यापन का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर आयोजक ने श्रद्धालु सज्जनों को सपरिवार आमंत्रित किया है। इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के प्रबंधक पंडित मुरलीधर मिश्र ने कहा कि 5 नवंबर 2024 को शाम 6:00 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। जबकि 6 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं श्री श्री 1008 श्री  पूज्य बाल स्वामी अवधेंद्र प्रपन्नाचार्य जी महाराज श्रीधाम अयोध्या के द्वारा 6 नवंबर 2024 के दोपहर 2:00 बजे से देर शाम तक श्रीमद् भागवत कथा कही जाएगी। प्रवचन का कार्यक्रम 12 नवंबर 2024 तक चलेगा। जबकि 13 नवंबर 2024 को कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की महापूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। स्वर्गीय पिता पारसनाथ मिश्र एवं माता स्वर्गीय रेणुका मिश्र की पुण्य स्मृति में आयोजित इस यज्ञ के मुख्य यजमान सुरेंद्र कुमार मिश्रा एवं दुर्गावती मिश्रा होंगी। उन्होंने भी श्रद्धालु सज्जनों से इस महायज्ञ में सपरिवार भाग लेने का अनुरोध किया है।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi