आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनज़र निर्वाचन के स्वीप कोषांग के द्वारा गढ़वा जिले के किन्नर समाज के लोगों को स्वीप कोषांग के द्वारा चलाये जाने वाले मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा गया।
गढ़वा जिले में यह पहली बार हुआ है कि किन्नर समाज के लोगों को भी लोकतंत्र में अहम योगदान देने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा गया है। यह कार्यक्रम स्वीप कैलेंडर के गतिविधियों के अनुसार पूर्व निर्धारित था, जिसमें किन्नर समाज के लोगों के साथ संपर्क करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। यह कार्यक्रम गढ़वा जिले के टाउन हॉल के मैदान से शुरू हुआ तथा सभी उपस्थित किन्नर समाज के द्वारा हाथों में बैनर एवं ढोल बाजे के साथ रंका मोड़ होते हुए एवं 13 नवंबर 2024 को सभी मतदाता से आवश्यक रूप से वोट देने की अपील करते हुए तथा मतदाता स्लोगन बोलते हुए सोनपुरवा बस स्टैंड तक पहुंच कर एक वृहद कार्यक्रम के बाद समापन हुआ। सभी उपस्थित किन्नर समुदाय के लोगों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पंचायती राज पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग गढ़वा के द्वारा उपस्थित मतदाताओं से 13 नवंबर 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही उपस्थित किन्नर समुदाय से भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में योगदान देने हेतु निवेदन किया गया।
किन्नर समुदाय की राधा गुरु मां के द्वारा सोनपुरवा बस स्टैंड में सभी उपस्थित मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु आग्रह किया गया तथा उनके द्वारा खुशी जताई गई कि पहली बार हम लोगों के अस्तित्व को पहचानते हुए एवं हम सभी किन्नर समुदाय के लोगों को विशेष सम्मान देते हुए मतदाता जागरूकता अभियान जैसे वृहद एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जोड़ा गया है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन गढ़वा तथा स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आभार प्रकट किया। राधा गुरु मां के द्वारा यह भरोसा दिलाया गया कि आगामी 13 नवंबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव में उनके समुदाय के द्वारा पूरी जिम्मेवारी के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में योगदान दिया जाएगा। कार्यक्रम में सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह ने विशेष रूप से नैतिक मतदान, ईविएम वीवी पैट की पारदर्शिता तथा कार्य शैली के साथ-साथ इलेक्शन कमीशन के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न तरह के ऐप्प खास करके वोटर हेल्पलाइन, एप्प सी-विजिल ऐप्प एवं सक्षम ऐप्प के बारे में विस्तार से बताया। सिया जानकी सिंह ने बताया कि मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है। मतदान से ही तय होता है कि हमारे क्षेत्र के नागरिक देश के प्रति कितने जिम्मेवार एवं जागरूक हैं। यदि हम खुद मतदान नहीं करते तो हमारा कोई अधिकार नहीं बनता कि हम किसी के कार्यकलाप पर उंगली उठाएं।
कार्यक्रम में ईवीएम एवं वीवी पैट के बारे में मुख्य रूप से बताया गया कि कैसे ईवीएम द्वारा मतदान करने से एवं वीवी पैट के आ जाने से हमारी मतदान की प्रक्रिया पूर्णतः सहज़ पारदर्शी एवं विश्वसनीय हो गयी है। नैतिक मतदान ही मजबूत लोकतंत्र की धुरी है। अतः उपस्थित सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आए बगैर बिना किसी भय अथवा दबाव के नैतिक रूप से मतदान कर अपने देश के प्रति एक जिम्मेवार नागरिक का कर्त्तव्य अवश्य निभाएं। सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह के द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह के एप्प्स जो निर्वाचन प्रक्रिया को और भी अधिक सुलभ एवं पारदर्शी बनाने में सहायक हैं, के बारे में जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। खासकर सी-विजिल एप्प जो निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किया गया है, किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर करवाई करने में काफी सहायक है। अगर आपके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का भय किसी मतदाता को दिखाता है या किसी भी प्रकार का प्रलोभन देता है तो ऐसे में सी-विजिल एप्प के माध्यम से उक्त व्यक्ति का वीडियो बनाकर तुरंत अपलोड करना है। यहाँ महत्वपूर्ण बात यह है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा तथा करवाई भी 100 मिनट के अंदर हो जाएगी। साथ ही सक्षम एप्प एक ऐसा एप्प है कि अगर कोई पूर्णतः दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति है एवं वह मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने की स्थिति में नहीं है तो ऐसी परिस्थिति में सक्षम एप्प के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों की पूर्ण जानकारी अपलोड कर देने से उनके मतदान की व्यवस्था बूथ लेवल कर्मचारियों के द्वारा कर दी जाएगी। एक और एप्प वोटर हेल्पलाइन एप्प है जो मतदाताओं को मतदान सूची में अपना क्रम संख्या देखने में सहायक है, जिससे मतदाता लम्बी लाइन लगाकर मतदाता सूची में अपना नाम एवं क्रम खोजने के परेशानी से निजात पा सकते हैं। आज के इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी मतदाता से आग्रह किया गया कि आगामी विधानसभा 2024 जो की गढ़वा जिला में 13 नवंबर को होना है, जिसमें वालंटियर के तौर पर कार्य करते हुए अपने गांव मोहल्ले टोले के मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करें। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी किन्नर समाज के लोगों एवं उपस्थित मतदाताओं को मतदाता शपथ पत्र के माध्यम से आगामी विधानसभा निर्वाचन में अवश्य हिस्सा लेने एवं नैतिक रूप से मतदान कर जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग विमलेश शुक्ला, नीलम कुमारी, परियोजना अर्थशास्त्री क्षमा प्रिया, सहायक परियोजना पदाधिकारी विकास कुमार वर्मा, डीपीएम शाहनवाज अख्तर, एलडीसी नेहा नूतन लकड़ा एवं किन्नर समुदाय की जूली किन्नर, रोहिणी किन्नर, सानिया किन्नर, रूपाली किन्नर, मुस्कान किन्नर, श्रद्धा किन्नर, लिपि किन्नर एवं चांदनी किन्नर आदि उपस्थित थें।