आदिवासी खरवार समाज के युवाओं ने किया मंत्री मिथिलेश का समर्थन Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

आदिवासी खरवार समाज के युवाओं ने किया मंत्री मिथिलेश का समर्थन 
300 से अधिक लोग झामुमो में शामिल 

मंत्री : मिथिलेश को समर्थन करने पहुंचे आदिवासी युवा
गढ़वा। विधानसभा चुनाव में आदिवासी खरवार समाज के युवाओं ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को अपना समर्थन दिया है। मंत्री श्री ठाकुर के समर्थन में मंगलवार को गढ़वा, रंका, चिनियां, रामकंडा, डंडा, मेराल आदि प्रखंडों के आदिवासी खरवार समाज के युवाओं ने मंत्री श्री ठाकुर के आवास पर पहुंचकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। खरवार समाज के सभी युवाओं ने तन, मन से लगकर मंत्री श्री ठाकुर को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया।
      पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं ने कहा कि आदिवासी समाज को अन्य सभी राजनीतिक दलों ने सिर्फ वोट बैंक समझते हुए आज तक उपेक्षित रखा था। परंतु जब से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से आदिवासी समाज को पूरा मान, सम्मान एवं अधिकार मिल रहा है। इसमें मंत्री श्री ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवाओं ने कहा कि मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा में जो ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया है साथ ही हर समाज के लोगों को मान सम्मान दिया है, उनके कार्यों से प्रभावित होकर हम सभी लोग झामुमो में शामिल हुए हैं। इस विधानसभा चुनाव में हर हाल में मंत्री मिथिलेश को जिताकर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनवाएंगे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi