दुर्गापूजा बड़े ही धूमधाम से मानने हेतु पूर्व मुखिया अरुण सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक का किया गया Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी/गढ़वा: जिले के कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत के सरकोनी गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में दुर्गापूजा बड़े ही धूमधाम से मानने हेतु पूर्व मुखिया अरुण सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक का किया गया।
 आयोजन बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गापूजा बड़े ही धूम धाम से मानने का निर्णय लिया।बैठक में उपस्थित लोगों की सहमति से दुर्गापूजा धूम धाम से मानने हेतु एक कमिटी का गठन कर कमिटी से जुड़े लोगों को उनका दाइत्व सौंपा चल रहे बैठक में सभी लोगों के सर्व सहमति से सरकोनी पंचायत के पूर्व मुखिया अरुणोदय सिंह उर्फ अरुण सिंह को शमाध्यक्ष पद के लिए चुना  तो वहीं अध्यक्ष पद के लिए अनूप सिंह उर्फ तिरपाल सिंह का नाम प्रस्तावित किया गया बैठक में उपस्थित लोगों के द्वारा एक साथ सचिव पद के लिए मुन्ना शर्मा का नाम सामने आया वहीं उप सचिव राम केवल पासवान को बनाया गया वहीं समस्त ग्रामीणों के सहमति से जितेंद्र कुमार गुप्ता को कोसाध्यक्ष बनाया गया पंचायत के पूर्व मुखिया अरुणोदय सिंह ने बताया की यह चुनाव ग्रामीणों के सहमति से किया गया है उन्होंने कहा की मुझे पूरा विश्वास है की हर साल की भांति इस साल भी सभी लोग बड़े ही धूमधाम से और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा मनाएंगे और सभी नियमों और शर्तों का पालन करेंगे पूर्व मुखिया ने कहा की हमरे छेत्र में हर वर्ष यह पूजा बड़े ही धूम धाम से और शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाता रहा है और आगे भी मनाया जाएगा चल रहे बैठक में अरुणोदय सिंह, मुन्ना शर्मा, अनूप सिंह, राम केवल पासवान, जितेंद्र साव, प्रवीण सिंह, राकेश सिंह, मंटू सिंह, आनंद शाह, राहुल सिंह, उदय राम, अमरेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, श्यामबिहारी सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa