भारत बंद का विशुनपुरा में आशिंक असर देखा गया. Vishunpura

विशुनपुरा
एसटी -एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को भारत बंद का विशुनपुरा में आशिंक असर देखा गया.
भारत बंद को लेकर विशुनपुरा बसपा एवं भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने वैंक मोड़ के पास विशुनपुरा मझिआंव मुख्य सड़क को जाम कर दिया. 
इसके पूर्व कार्यकर्ताओ ने संध्या मोड़ से होते हुए अंबेडकर मोड़ तक पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
सड़क जाम दोपहर तीन से किया गया.
हालांकि भारत बंद के दौरान विशुनपुरा मुख्यालय के सभी दुकानें पूर्व की भांति खुली रही. लेकिन विशुनपुरा रांची बस सेवाएं ठप रहा. 

भारत बंद के समर्थन में उतरे बसपा नेता मनोज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आरक्षण के नाम पर दलितों को बांटने का काम किया जा रहा है. पूर्व की भांति आरक्षण देना होगा.
प्रदर्शन के दौरान सरकार होश में आओ, आरक्षण सुधार पर सुप्रीम कोर्ट रोक लगाओ आदि नारे लगा रहे थे.
 जाम को लेकर पहुचे थानां प्रभारी राहुल सिंह के द्वारा समझाने के बाद कार्यकर्ताओ ने सड़क जाम आधे घँटे बाद समाप्त कर दिया.

इस मौके पर बसपा नेता सुदामा राम, फेकू ठाकुर, शंकर राम, करीमन राम, दयाशंकर प्रसाद, पंकज कुमार, यतेंद्र कुमार रवि, अजय कुमार रवि, मोहित कुमार, विशाल कुमार, छोटू कुमार राम, अंगद कुमार, विनय कुमार, रोहित राज, मुन्नी डोम, कृष्णा डोम, अखिलेश कुमार रवि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Latest News

ड्राइवर भाइयों को संगठन के तरफ से बाँटा गया ठंडा जल और रुआवजा शरबत। Palamu