नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकाली गई भब्य कलश यात्रा
विशुनपुरा
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के दूसरा वार्षिकोत्सव 24 घँटे का अखंड कीर्तन के साथ तीन दिवशीय कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है.
कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गयी.
कलश यात्रा मंदिर परिसर से चलकर चकचक मोड़, गांधी चौक, कोचेया, बीआरसी भवन होते हुए हरबसवा बाकी नदी के तट पर पहुची. जहां बिहार के गया से आए पंडित प्रकाश ओझा के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरकर श्रद्धालु उसी रास्ते से चलकर मध्य विधलाय विशुनपुरा होते हुए पुनः वापस नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुच कर जलाभिषेक किया.
श्रद्धालु पूरे रास्ते बोल बम, हरहर महादेव के जयकारा से आस पास के गांव भक्तिमय हो गया है. कलश यात्रा में हजारो श्रद्धालुओं ने भाग लिया. तत्पश्चात नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की.
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव ने बताया कि नर्मदेश्वर महादेव मंदिर कोचेया विशुनपुरा का यह दूसरी वर्षगांठ मनाई जारही है. वार्षिकोत्सव के दूसरा दिन कलश यात्रा में हजारों महिला श्रद्धालुओ ने भाग लिए.
वहीं मंदिर के पुजारी प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि 17 अगस्त दिन शनिवार को नर्मदेश्वर महादेव का भभ्य रुद्राविषेक का आयोजन की तैयारी की जारही हैं.
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव, कृपाल सिंह, लक्षमण राम, मुखिया ददन सिंह, अजय प्रसाद यादव, अनिल चौबे, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित, सचिव रविन्द्र प्रताप देव, कोषाध्यक्ष राजदेव प्रसाद, संयोजक आलोक प्रताप देव, आनन्द प्रताप देव, सोनू प्रताप देव, विश्वनाथ प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, लक्ष्मी गुप्ता सहित हजारो श्रद्धालु सामिल थे.