दौरा कर लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए बड़ू दुबे Vishrampur

कांग्रेस नेता प्रभात कुमार दुबे उर्फ़ बड़ु दुबे ने बिश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत भोलाटाड़,घोरडीहा, बिशनुपुर, आदी गांव का दौरा कर लोगो से मुलाकात किए और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 
प्रभात दुबे ने कहा कि पिछले दस वर्षों से बिश्रामपुर विधानसभा पुरी तरह से उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक जनसमस्याओं के लिए सरकार द्वारा विधायकों को उपलब्ध करायी जाने वाली विधायक निधि की राशि का उपयोग अपने निजी संस्थानों में करते आयें हैं। वर्तमान विधायक एक भी सड़क या नली गली का कार्यो मे 10 वर्षों से विधायक निधि की राशि किसी भी गाँव या टोले में खर्च नही किया है। उन्होंने कहा कि आज विधायक के सह पर प्रखंड और अंचल कार्यालय में लुट मची हुई है, अबुआ अवास और मोटेशन के बदले मोटे तौर पर पैसों की वसूली जारी है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ददई दुबे के कार्यकाल आज भी जनता को याद है जब प्रखंड और अंचल कार्यालय में घुसखोरी नही चलती थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में अबुआ अवास, सर्वजन पेंशन और मइयाँ सम्मान योजना लाकर आम जनजीवन मे बड़ा बदलाव लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक सिर्फ़ जाति और पार्टी के नाम पर बिश्रामपुर की जनता को ठगने का काम किये हैं।

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa