विशुनपुरा
मुख्यालय के ग्रामीण वैंक के पास बीती रात्रि sbi ग्राहक सेवा केंद्र वैंक लूट का असफल प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है.
ग्राहक सेवा केंद्र झारखण्ड राज्य ग्रामीण वैंक भवन के पहली मंजिल पर है.
जनाकारी के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मदन प्रसाद गुप्ता प्रत्येक दिन की तरह बीती गुरुवार को शाम 8 बजे वैंक बंद कर घर चले गए थे.
दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह जब बैंक खोलने आये तो देखा कि ग्रिल का दरवाजा में लगा ताला छतिग्रस्त था. और सीसीटीवी का तार निकाला हुआ था. जिसके बाद वैंक संचालक लूट की असफल आशंका से सकते में आ गया.
तत्काल इसकी जानकारी विशुनपुरा थाना को दिया. मौके पर पहुचे थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने घटना की जानकारी लिया. और छानबीन में जुट गये है.