गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
कल ओपीडी सेवा गढ़वा समेत पूरे देश में बंद रहेगा
कोलकाता में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के
साथ बलात्कार और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।
इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने देश
भर में चिकित्सा सेवाओं को बंद करने का आह्वान किया है।
हालांकि आपातकालीन सेवा खुली रहेगी। आईएमए ने
अपने बयान में कहा कि शनिवार 17 अगस्त से 24 घंटे तक
शटडाउन रहेगा ओपीडी सेवा बंद रहेगा वही
डॉक्टरों के द्वारा गढ़वा जिले के सभी डॉक्टरों के द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा में हड़ताल पर बैठेंगे
अपनी प्रेस विज्ञप्ति में आईएमए ने कहा कि देश के सभी
आधुनिक चिकित्सा डॉक्टरों ने 24 घंटे की सेवाएं वापस लेने
की घोषणा की है। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवा
खुली रहेगी। यह हड़ताल 17 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे
शुरू होगी और रविवार 18 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे
समाप्त होगी।
एसोसिएशन ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा
सुनिश्चित करने के लिए एक केंद्रीय कानून लागू करने की
मांग की है। मेडिकल एसोसिएशन ने आगे कहा कि
अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था किसी हवाई अड्डे से कम नहीं
होनी चाहिए। अस्पतालों को अनिवार्य सुरक्षा अधिकारों के
साथ स्रक्षित क्षेत्र घोषित करना पहला कदम होन
बी, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और प्रोटोकॉल का
कया जाना चाहिए।एसोसिएशन ने इस जघन्य अपराध की पारदर्शी और समय
पर जांच की मांग की और कहा कि पीड़ित डॉक्टर के
परिवार को भारी मुआवजा दिया जाना चाहिए। दरअसल, 9
अगस्त को एक 31 वर्षीय स्नातकोत्तर डॉक्टर आरजी कर
मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में
मृत
पाया गया था, शव परीक्षण में यौन उत्पीड़न के संकेत मिले
थे। महिला को कई चोटें लगी थीं, उसकी आंखों और मुंह से
खून बह रहा था और उसकी पेल्विक मेर्डल टूटी हुई थी।