भाजपा नेता रामाशीष यादव ने दर्जनों गावों का भ्रमण कर चलाया चलाया जनसम्पर्क अभियान
जनता से मिल रहा समर्थन भावविभोर कर देने वाला है - रामाशीष यादव
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा:बिश्रामपुर विधानसभा के भाजपा युवा नेता रामाशीष यादव ने रविवार को जनसम्पर्क यात्रा के तहत जनसम्पर्क अभियान चलाया। चल रहे अभियान के तहत उन्होंने विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गावों का भ्रमण कर लोगों का समर्थन प्राप्त किया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने बिच्छी, ललगाड़ा, बरडीहा, लोका एवं मंझीआँव में मुख्य रूप से जनसभाओं का आयोजन किया और आम नागरिकों के साथ संवाद स्थापित किया। इस दौरान हज़ारों की संख्या में लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर अपना समर्थन जताया। वे यात्रा लेकर जहाँ भी गए लोगों ने दिल खोल कर उनका स्वागत किया एवं स्नेह जताया।
ग्रामीणों द्वारा मिले अत्यंत प्रेम से रामाशीष यादव अभिभूत हो गए। उन्होने जनता को सम्बोधन करने के दौरान सभी समर्थकों का आभार जताते हुए धन्यवाद कहा। रामसीस यादव ने कहा कि जनता द्वारा मुझे मिल रहा इतना स्नेह भावविभोर कर देने वाला है। मैं इस प्रेम का कर्ज अब बिश्रामपुर विधानसभा को विकसित बना कर ही लौटाऊँगा। उन्होंने कहा की हर हाल में क्षेत्र कि सभी समस्याओं का निवारण करूँगा। इधर जोर जोर से विधानसभा चुनाव की तैयारीयों में लगे रामाशीष यादव पिछले एक माह से लगातार बिश्रामपुर विधानसभा के विभिन्न प्रखंड और क्षेत्र में जनसम्पर्क यात्रा कर रहे हैं। बताते चलें की छेत्र के लोगों के बीच में हर दिन इनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। ख़ास बात तो यह है की विधानसभा छेत्र के युवाओं एवं महिलाओं में उनके प्रति जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो पिछले दिनों रामाशीष यादव द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में पांच हजार से अधिक युवाओं ने शिरकत की थी। इस बात से उनकी बढ़ती लोकप्रियता का बढ़ने का पता लगाया जा सकता है।
वहीं जनसम्पर्क यात्रा में असरेश पाल, शिवनाथ चौधरी, अखिलेश राम, कृष्णा मेहता, संजय साव, उदेश चौधरी, चन्दन राम, सुशील राम, राघवेंद्र यादव, अभय यादव, विवेक पाल, सुमित कुमार, मुंन्द्रिका साव, योगेंद्र मेहता, दशरथ साव, अनिल विश्वकर्मा, मुन्ना राजवार, रविंद्र विश्वकर्मा, लल्लू चौधरी, सीता राम साव, तूफानी मेहता, शंकर राम, सकेंद्र प्रजापति समेत सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।