जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर राजा बीईओ रंभा चौबे बीडीओ राकेश सहाय विद्यालय पहुंच कर इस मामला को गंभीरता पूर्वक जांच किया Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गीतांश प्रतिनिधि कांडी (गढ़वा) कांडी  प्रखंड के राजकीय कृत   +टू  उच्च विद्यालय कांडी के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका बिद्यानी बाखला को एसीबी टीम के द्वारा जेल भेजे जाने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस मामला को उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया गया था
 जिसको लेकर सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर राजा बीईओ रंभा चौबे बीडीओ राकेश सहाय विद्यालय पहुंच कर इस मामला को गंभीरता पूर्वक जांच किया जिसमे विद्यालय में उपस्थित शिक्षक अभिभावक स्थानीय जन प्रतिनिधि से पूछताछ किया गया पूछताछ के कम में  कुछ बिद्याल कर्मी व बच्चों के अभिभावक एवम अस्थानीय जनप्रतिनिधि ने एक स्वर में कहा की विद्यालय में शिक्षकों के बीच गुटबाजी के कारण विद्यालय में पठन पाठन करने वाले  सैकड़ों छात्र छात्राओं का पठन पाठन बाधित हो रहा है  लोगों ने मांग किया की विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार मोहम्मद शमी अहमद शमी धर्मेंद्र रज्जक, दिनेश यादव के ऊपर कानूनी कार्यवाइ करते हुए इस विद्यालय से स्थानांतरण स्थानांतरण कराए जाने  का मांग किया जिसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया की इन लोगों के ऊपर कानूनी कार्यवाइ किया जा रहा है साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन शाह को निर्देश दिया की विद्यालय प्रबंधन समिति का बैठक बुला कर प्रधानाध्यापक  को मोडीफाईड कराने विद्यालय के हर कमरा में पंखा लगाने शौचालय  पेयजल की बेवस्था को सुदृढ़ करना विद्यालय में पौधा रोपण करना विद्यालय में 75% छात्र छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य कराना वन टू एट क्लास के वरीय शिक्षक को एमडीएम का प्रभार दिए जाने का निर्देश दिया साथ में उन्होंने कहा की यदि विद्यालय में किसी प्रकार की शिक्षको के अंदर गुट बाजी या दायित्व का निर्वाह नहीं करना तथा किसी प्रकार का कोई भी वैसा कार्य नही करना  जिससे विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच पठन पाठन बाधित हो ऐसा करने पर वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर  कानूनी कार्यवाई किया जायेगा 
मौके पर प्रखंड प्रमुख सतेंद्र पांडे , विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, कांडी मुखिया विजय राम, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, कांडी बीडीसी  प्रतिनिधि अनूप कुमार, विनोद चंद्रवंशी के आलावें अन्य कई लोग मौजूद थे

Latest News

मुखिया को निलंबित BreakingNews