साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की अपहरण व पोक्सो एक्ट के मामले में जयनगरा गांव निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दी।
इस मामले में लड़की के पिता ने गुरुवार को अपनी लड़की संतोषी कुमारी के अपहरण करने व प्यार के जाल में फसाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को थाना में आवेदन दिए थे। थाना क्षेत्र के खरौंधा पंचायत अंतर्गत भुड़वा गांव निवासी नागेन्द्र मेहता की एक नाबालिग लड़की मंगलवार की सुबह से लापता है।उक्त लड़की मध्य विद्यालय जयनगरा के वर्ग आठ में पढ़ती है।वह मंगलवार को पौने नौ बजे स्कूल ड्रेस में घर से स्कूल आने के लिए निकली थी।उसके हाथ में एक दो किताब कॉपी भी था।जिसे उसने गांव के ही बांस में फेंक कर पैदल ही दक्षिण की ओर चली गयी थी।जिसका काफी खोज बिन के बाद भी अभी तक कोई आता पता नही चल सका है।लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर जयनगरा गांव निवासी सुभाष पासवान के पुत्र धीरज कुमार पासवान 19 वर्ष के खिलाफ अपनी लड़की को अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाना ले गयी।पूछताछ करने व मोबाईल के जांच करने पर लड़की के साथ उसका जान पहचान व प्रेम संबंध होने का साक्ष्य मिला।उसके बाद पुलिस ने उक्त लड़का को शुक्रवार को जेल भेज दी।लेकिन अभी तक उक्त लड़की का कोई आता पता नही चल सका है।लड़का व लड़की के बीच में प्रेम है इसका भंडाफोड़ सोमवार को स्कूल में हुआ था जब उक्त लड़की वर्ग पांच में पढ़ने वाले एक लड़का को जो उक्त लड़का का पड़ोसी है को एक चिठ्ठी दे रही थी।जिसे स्कूल के शिक्षक देख लिए और उस चिठ्ठी को उस लड़का से छीनकर जब्त कर लिए।उसके बाद उक्त लड़की के पिता को स्कूल में बुलाकर उक्त मामले की जानकारी दिया गया।इस विषय में थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार खोजविन कर रही है।रिजल्ट जल्द सामने आ जाएगा।