अंतिम सोमवारी को सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर पूजा अर्चना किये श्रद्धालु
6203702923
साकेत मिश्रा
कांडी-श्रावण महीने की अंतिम सोमवारी को प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालु भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी।साथ ही आज ही सावन पूर्णिमा होने के कारण मंदिरों में काफी भीड़ रही।सबसे अधिक भीड़ सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर रही।जहां पर सुबह से भक्तों की भीड़ आती रही।
चारपहिया व दोपहिया वाहनों में भर भर कर पूजा के लिए सतबहिनी लोग आए।बहुत से लोग झरना में स्नान करने के बाद शिवमंदिर के साथ अन्य आठ मंदिरों भगवती,लक्ष्मी,काली,गणेश,सूर्य ,भैरव व महावीर मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने घरों को प्रस्थान किए।
पुजारी आदित्य पाठक व एक अन्य पुजारी ने पूजा अर्चना सम्पन्न कराया।प्रखण्ड के दूसरे हिस्से कांडी, गरदाहा,भिलमा, अमडीहा,चोका,खरौंधा,सुंडीपुर ,लमारी सहित सभी गांव व टोलों में स्थित शिव मंदिरों में अंतिम सोमवारी की पूजा सम्पन्न हुआ।