भाई -बहन का पर्व रक्षाबंधन बड़े ही धूम धाम से मनाई गयी Kandi

फोटो-कांडी में अपने भाई को राखी बांधकर आरती करती छोटी बहन।

फोटो-रक्षाबंधन के अवसर पर दुकान पर उमड़ी मिठाई खरीदने वालों की भीड़।
6203702923
साकेत मिश्रा 
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र में सोमवार को भाई -बहन का पर्व रक्षाबंधन बड़े ही धूम धाम से मनाई गयी।बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना किया।
जबकि भाइयों ने अपनी बहन की हर सुख दुःख में साथ निभाने का संकल्प लिया।आज राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:30 बजे के बाद होने के कारण बहने सुबह से राखी बांधने को लेकर इंतजार करते देखी गई।उधर सुबह से ही प्रखण्ड क्षेत्र के सभी मिठाइयों की दुकानों में खरीददारों की भीड़ लगी रही।कांडी में दुकान से बाहर सड़क किनारे मिठाई का स्टॉल लगाकर दुकानदार मिठाई की विक्री करते देखे गए।जिससे जाम की स्थिति बनी रही।सेमौरा,सुंडीपुर, पतीला चौक,लमारी में भी जमकर मिठाई की विक्री हुई।साथ ही राखी दुकानों पर भी काफी भीड़ रही।राखी बांधने के लिए अपने भाइयों के पास आने जाने वाली बहनों की भीड़ छोटी बड़ी सभी गाड़ियों में देखी गयी।सभी गाड़ियां भर भर कर जाती देखी गयी।रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं व छोटी बच्चियों में काफी उत्साह देखा गया।

Latest News

टेबल टेनिस का दस दिवसीय समर कैंप शुरू Garhwa