गाड़ा खुर्द गांव के बनकट टोले में अज्ञात लोगों द्वारा की गई बिजली के मोटर की चोरी,थाना में दिया गया आवेदन
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी: कांडी थाना क्षेत्र के गाड़ा खुर्द गांव स्थित बनकट टोले में एक सप्ताह पूर्व धान के पटवन के लिए खेत के बोरिंग में लगाया गया दो एचपी के मोटर की चोरी हो गई।
बनकट टोला निवासी प्रभात कुमार ने कांडी थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ करवाई करते हुए मामले का उद्भेदन करने का आग्रह किया है।
प्रभात कुमार ने बताया कि उनके मोटर की चोरी से पूर्व भी गांव में कई बार चोरी की घटना घटित हुई है।
श्री कुमार ने कांडी प्रशासन से अविलंब मामले की पड़ताल करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने व कड़ी सजा देने का आग्रह किया है।