फोटो-खड़ी फसल में से उतरा बाढ़ का पानी।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र में रविवार को बारिश बन्द होने के बाद पंडी व कोयल नदी का जलस्तर घटने लगा है।
उक्त दोनों नदियों में शनिवार को बढ़ते जलस्तर को लेकर बाढ़ की स्थित उतपन्न हो गयी थी। जयनगरा गांव के खेतों में भी पानी भर गया था।जिसके कारण गांव के कई किसानों के खेत में लगे हल्दी के फसल बाढ़ में डूब गए थे।आज बाढ़ का पानी खेतों से उतर गया है जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस लिए हैं।
किसान दिलीप मेहता,संजय मेहता,रंजन मेहता ने बताया कि फसलों में से बाढ़ का पानी तो जरूर निकल गया है लेकिन बाढ़ का पानी के तेज धारा ने हल्दी के फसलों को नुकशान जरूर हो गया है।बाढ़ के पानी से 25 प्रतिशत फसलों का नुकशान पहुंचा है।खरौंधा पंचायत के उप मुखिया रवि रंजन मेहता ने बताया कि जयनगरा से सुंडीपुर तक कोयल नदी में तटबंध नही होने के कारण जब भी कोयल नदी में बाढ़ आती है कोयल किनारे बसे गांव जयनगरा,भुड़वा,खरौंधा ,गाड़ा,कसनप व सुंडीपुर के खेतों में बाढ़ का पानी भर जाता है और फसल का नुकशान हो जाता है।
उक्त गांव के ग्रामीणों ने दशकों से कोयल नदी में तटबन्ध निर्माण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार आज तक अमल नही कर सकी।जिसका खामियाजा यहाँ के किसानों को उठाना पड़ता है।