नव प्रतिष्ठान माँ लक्ष्मी फर्निचर शो रूम का उद्घाटन किया गया Kandi

फोटो-फीता काटकर दुकान का उद्घाटन करते दो छोटी बच्चियां व अन्य।
कांडी-प्रखंड मुख्यालय स्थित कॉलेज रोड में गुरुवार को नव प्रतिष्ठान माँ लक्ष्मी फर्निचर शो रूम का उद्घाटन किया गया।अपने ही घर की दो छोटी कन्याओं ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किये।जैसा कि मान्यता है छोटी बच्चियां लक्ष्मी की रूप होती हैं इस लिए इन्हीं से दुकान का शुभारंभ करना घर वालों ने सही समझा।इससे पूर्व विद्वान पुजारी ने पूजा हवन कराया।दुकान के प्रोपराइटर छोटेलाल प्रसाद सोनी ने बताया कि हमारे यहाँ दिवान पलंग, सोफासेट,ड्रेसिंग ,डाईनिंग टेबल,कुर्सी, गद्दा,आलमीरा, गोदरेज,फ्रिज,कूलर,पंखा, वर्तन,जेवर व एल्युमिनियम बक्सा बाजार से कम दाम पर लोगों को मिलेंगे।किसी भी सामान की गुणवत्ता एकदम मानक के अनुरूप होगी।
उन्होंने कहा कि एक समान भी लोगों को होलसेल रेट पर मिलेंगे।मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपलब्ध थे।

Latest News

टेबल टेनिस का दस दिवसीय समर कैंप शुरू Garhwa