साकेत मिश्रा की रिर्पोट
फोटो-डायरिया पीड़ित महिला को पानी चढ़ाते स्थानीय डॉक्टर।
कांडी-प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत सोनपुरवा गांव में डायरिया से दर्जनों महिला ,पुरुष व बच्चे आक्रांत हैं।जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर और कुछ का गढ़वा निजी अस्पताल व रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक कोई भी सरकारी स्तर पर कोई सुविधा नही मिली है।अभी भी गांव स्तर पर अजय पाल 40 वर्ष पिता वृक्षा पाल,अनिता देवी 42 वर्ष पति उमेश साव,बिपिन गुप्ता 23 वर्ष पिता नागेश्वर साव,बिगन राम 52 वर्ष पिता जीतन राम डायरिया से पीड़ित हैं और इलाजरत हैं।जिसमें अनिता देवी का गांव स्तर पर इलाज चल रहा उन्हें पानी चढ़ाया जा रहा है।जबकि बिपिन गुप्ता का इलाज रेफरल अस्पताल मझिआंव में चल रहा है।जबकि दसरथ साव की पत्नी गढ़वा के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं।साथ ही कुछ वैसे भी लोग हैं जो इलाज होने के बाद फिलहाल कुछ ठीक हैं।जिनमें फुलमनी कुंवर 70 वर्ष,सोना कुंवर 38 वर्ष,बिमली देवी 57 वर्ष,अंकित गुप्ता 7 वर्ष ,रितिक गुप्ता 4 वर्ष शामिल हैं।लोगों ने बताया कि गांव में डायरिया तेजी से फैल रहा है अगर जल्द मेडिकल टीम नही आती है तो स्थिति और भयावह हो सकती है।