अंजली देवी की मौत की सूचना मिलने पर उनके घर जाकर सांतावना प्रदान किया। Kandi

फोटो-मृतक के परिजनों से मिलते युवा समाजसेवी विकास दुबे।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखंड के युवा समाजसेवी व विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्यासी विकास दुबे ने शुक्रवार को करमा गांव निवासी चंदीप विश्वकर्मा की पत्नी अंजली देवी की मौत की सूचना मिलने पर उनके घर जाकर सांतावना प्रदान किया।साथ ही हर सम्भव मदद करने की बात कही।मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र  के कर्मा गांव निवासी चंदीप विश्वकर्मा के 30 वर्षीय पत्नी अंजलि देवी  की मृत्यु  गढ़वा अस्पताल से  अपने मायके पांडू जाने के दौरान  हो गई थी ।खबर सुनते ही बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक प्रत्याशी विकाश कुमार दुबे कर्मा गांव जाकर परिजन से मिले और सांत्वना दी मृतक का एक लड़की जो ढाई साल की है और एक लड़का है के साथ  मृतक अपने पीछे सारा परिवार छोड़ गई ।मृतक का दाह संस्कार डूमरसोता सोन नदी में पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ कर दिया गया ।मुखाग्नि उनके पति के द्वारा दिया गया ।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa