आइडियल पब्लिक स्कूल रक्सी के द्वारा निकाला गया, भव्य आजादी का अमृत महोत्सव
रामानन्द प्रजापति
सगमा धुरकी प्रखण्ड क्षेत्र के रक्सी गांव में चल रहे आइडियल पब्लिक स्कूल में शान से फहराया तिरंगा। वहीं 15 अगस्त के दिन आइडियल पब्लिक स्कूल के द्वारा भव्य आजादी का अमृत महोत्सव का झांकी निकाली गई। जानकारी देते हुए विद्यालय के निर्देशक पंकज प्रभाकर ने बताया कि यह झांकी स्कूल से लेकर 10 किलोमीटर लंबी थी । और इसमें विद्यालय के बच्चे के साथ-साथ रक्सी पंचायत के मुखिया श्रीमती अंजू देवी सहित गांव के ग्रामीणों का भी साथ है । मैं अपने गांव को और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को अपने तरफ से एवं अपने विद्यालय के तरफ से सभी को मैं हार्दिक अभिनंदन स्वागत करता हूं।
वही संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि हमारे गांव में इंग्लिश मीडियम का स्कूल चलना और खोलना बहुत ही महानता है। जो हमारे गांव घर के बच्चे पहले शिक्षा लेने के लिए बाहर के स्कूल में जाते थे। अब वही शिक्षा हमारे गांव के आइडियल पब्लिक स्कूल में मिल रहा हूं। मैं अपने ओर से इस विद्यालय के निर्देश सहित प्रधानाध्यापक एवं सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को मैं अपने ओर से अभिनंदन करती हूं। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि हमारे छात्र छात्राओं ने एक से एक बढ़कर झाखियां, नाटक,गाना, भाषण देकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। वहीं विद्यालय के निर्देशक के द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं बच्चों को पढाने के प्रति अहम भूमिका निभाते हैं। हमारे विद्यालय में बच्चे पढ़कर अच्छा अंक प्राप्त कर के अपने गांव, प्रखण्ड सहित अपने माता पिता के साथ साथ शिक्षक का नाम रोशन करते हैं। इस मौके पर स्कूल सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं ग्रामीण मौजूद थे।