भारतीय जनता पार्टी उत्तरी मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश दास जी के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई Garhwa

आज दिनांक 20.8.2024 दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी उत्तरी मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश दास जी के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई 
जिसमें मुख्य रूप से गढ़वा जिला से चलकर आए जिले के प्रभारी सुरेंद्र विश्वकर्मा जी एवं रंजीत चौरसिया जी उपस्थित हुए जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि झारखंड में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं का संकुचित मानसिकता से त्रस्त आम नागरिक आज सड़कों पर उतरने के लिए विवश है भाजपा युवा जन आक्रोश रैली का नेतृत्व तो जरूर कर रही है लेकिन यह आम जनता जो इस सरकार में ठगा गया उसका रैली अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश दास ने 21 8.24 दिन बुधवार को मशाल जुलूस और 23 8.2024 को जन आक्रोश रैली पर अपना विचार रखते हुए और रांची चलने का आह्वान किया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित है सुरेंद्र विश्वकर्मा रंजीत चौरसिया गिरवर यादव सरयू विश्वकर्मा नंद गोपाल सिंह जगनारायण यादव मनोज कुमार राम अजय कुमार रविदास चप्पू कुमार चंद्रवंशी अशोक राम रविंद्र साहू जमादार सिंह सत्यनारायण यादव दिनेश प्रसाद गुप्ता अदालत सिंह चंद्रिका सिंह गुलजार अंसारी चंदन है आज दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी शमशेर अली विनोद सिंह कपिल देव सिंह विनोद राम संतोष तिवारी एवं अन्य उपस्थित है

Latest News

ड्राइवर भाइयों को संगठन के तरफ से बाँटा गया ठंडा जल और रुआवजा शरबत। Palamu