विशुनपुरा
आयरन फोलिक एसिड सिरप बाई बाकी नहर के तेज पानी के बहाव में फेंका हुआ पाया गया है.
दवा फेका जाने खबर से गांव में सनसनी फैल गयी है.
डेट के अनुसार 2 माह का स्पाइरी सिरप है.
पतागड़ा नहर पुल पर वैठे ग्रामीणों युवकों ने पानी मे लगभग 6 सील पेटी देखा गया. तभी कुछ युवकों ने नहर में छलांग लगा कर 3 सील पेटी को निकालने में सफल हो गये. और 3 पेटी संध्या गांव की ओर पानी की तेज बहाव में चला गया. पानी से पेटी निकलने के दौरान पेटी फट गया था.
ग्रामीणों ने विभाग पर घोर लापवाही का आरोप लगाया है. बताया गया कि आयरन की सिरप 1 से पांच वर्ष के बच्चों के बीच वितरण करना है.
मौके पर पहुचे थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने दवा को जब्त कर थाना ले गये.
