कांडी पंचायत मुखिया द्वारा निजी खर्च से कांडी में सैकड़ों लाइट की मरम्मती व नए सिरे से लगाया गया 50 एलईडी बल्ब
फोटो-बिजली पोल पर लगा लाइट।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी: प्रखण्ड मुख्यालय का पंचायत मुखिया द्वारा इन दिनों मोजाहिद अंसारी के घर से कांडी थाना तक 50 नया एलइडी बल्ब लगाया गया।
इस दौरान पुराने व बंद पड़े लाइट की भी मरम्मती कराई गई।
विदित हो कि कांडी पंचायत चुनाव में भारी मतों से जीत के बाद मुखिया विजय राम द्वारा लगातार जन समस्याओं के निराकरण में महती भूमिका निभाई जा रही है।
पंचायत क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्या के त्वरित निष्पादन से वे जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं।
अन्य पंचायतों में भी कांडी मुखिया का मिशाल पेस किया जाता है।
इससे पूर्व भी कांडी पंचायत मुखिया द्वारा कांडी बाजार में नाली की सफाई,प्रत्येक गांव में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या का निराकरण किया जा चुका है।