विशुनपुरा
थाना के समीप बाकी नदी में एक शव तैरता देख गांव में सनसनी फैल गया.
शव को देखने के लिए सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. शव की पहचान अर्ध विक्षिप्त महिला मझिआंव थानां क्षेत्र के दवनकारा गांव के झँझनवा टोला निवासी स्व रामगति पाल की पत्नी धनवती कुँवर उम्र लगभग 70 वर्ष के रूप में की गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी लगभव 30 वर्षो से मानशिक संतुलन खराब था. चौक चौराहों पर हमेशा भटकती रहती थी. उसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दिया. परिजनों ने शव को लेकर घर चले गये.