सर्पदंश से मौत Vishunpura

विशुनपुरा
पातागाड़ा खुर्द निवासी दिनेश पाल पिता हरिहर पाल उम्र 30 वर्ष की मौत सर्पदंश से हो गयी.
जनाकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि मृतक दिनेश पाल मंगलवार को घटवरिया पहाड़ की ऒर भेड़ बकरी चराने गया था. इस क्रम में जहरीली जंतु के काटने से बेहोश होकर गिर गया. बेहोश होकर गिरने पर आस पास के लोगो ने देखा कि सर्पदंश हो गया है. जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिये गढ़वा ले गया. जहाँ डॉक्टर ने बेहतर इलाज हेतु तुमेगड़ा के लिये रेफर कर दिया. तुमेगाड़ा ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही मौत हो गयी.
मृतक का शव घर आते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था.
मृतक अपने पीछे पत्नी रीता देवी व दो नाबालिग बच्चा को छोड़ चल बसा. मृतक का अंतिम संस्कार बाकी नदी के तट पर कर दिया गया.
इस घटना को लेकर मौके पर पहुचे जिला परिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी एवं विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने मृतक के परिजनों को हर सम्भव मदद करने का अस्वासन दिया है. साथ इस दुख की घड़ी में ढाढस भी बंधाया है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa