घमंडी विधायक भानु को उखाड़ फेंकने की जरूरत है- अंनत प्रताप देव Vishunpura

घमंडी विधायक भानु को उखाड़ फेंकने की जरूरत है- अंनत प्रताप देव
विशुनपुरा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. 
इस दौरान पिपरी पँचायत में युवा कमिटी का गठन किया गया.
जिसमे राजू चन्द्रवँशी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अजित रजक, सचिव रंजय चन्द्रवँशी, संतोष रवि कोषाध्यक्ष अमानत अंसारी को बनाया गया.
इस मौके पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि विशुनपुरा प्रखंड सहित पिपरी पँचायत किसी भी चुनाव में नही हराये है. 
प्रखंड के लोग हमेशा हमारे हाथों को मजबूत करने का कार्य कीये है. 
उन्होंने कहा कि इस बार हमारी अंतिम लड़ाई है. एक बार चुनाव जीते और तीन बार हारे थे. जीत के बाद राष्ट्रपति शासन लग गया था. लेकिन उसके बाद भी हमारे दामन में दाग नही लगा है. उन्होंने कहा कि राजनीति में ब्यपार करने नही आये है. हमारे विधानसभा के सभी लोग एक परिवार है. और अपने परिवार को मजबूत बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे है. सभी का सहयोग पाकर ही खड़े है. परिवार जनों के युवाओं और मजदूरों को रोजगार दिलाने का संकल्प है. उन्होंने कहा कि घमंडी वर्तमान विधायक भानुप्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को हाथ का गट्टा पकड़ कर फेकने की बात करता है.
 इस बार ऐसे विधायक को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्षेत्र में कयी योजनाओं को लेकर आये है.

उन्होंने कहा कि सभी 21 से 49 वर्ष की महिलाओं को प्रत्येक महीने 1 हजार रु का लाभ दिया जाएगा. साथ ही गरीब परिवार को ढाई लाख रु की अबुआ आवास देकर लाभवंवित किया जारहा है. साथ ही दो सौ यूनिट फ्री बिजली एवं दो लाख रु केसीसी ऋण माफी किया गया है.
इस मौके पर झामुमो प्रखंड धर्मेंद्र सिंह, मानिक सिंह, दिनेश चन्द्रवँशी, अभिजीत सिंह, सुधीर सिंह, हेमेंद्र चन्द्रवँशी, संजय चन्द्रवँशी, श्यामसुंदर चन्द्रवँशी, अनिल चन्द्रवँशी, प्रभुराम चन्द्रवँशी, नन्हकू वियार, विंदु राम, बिजय वैठा, राकेश चन्द्रवँशी, विकेश भुइया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa