विशुनपुरा
प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को 16 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रखंड के सभी विद्यालयो में स्कूल रुआर कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी.
बैठक में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सीआरपी, बीआरपी, बीडीओ सह सीओ, प्रमुख, बीडीसी, मुखिया सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक में बीडीओ सह सीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा कि स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अनामांकित बच्चो को चिन्हित कर उस बच्चों के अभिभावक से मिलकर कर विद्यालय मे नामांकन कराने हेतु सभी प्रधानाध्यापक को कहा गया. उन्होने कहा कि स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा अनामांकित न रहे इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस कार्यक्रम के तहत सभी को मिलकर विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों को नामांकन कराना है.
इस दौरान सावित्री बाई फुले योजना पर गहनता से प्रकाश डाला गया.
सीओ ने कहा कि इस बार 8 माह का पैसा मिलने वाला है. इस पर सभी को मिल कर कार्य करने की जरूरत है. जिससे बच्चियों को इसका सत प्रतिशत लाभ मिल सके.
वही रा० म० वी० के प्रधानाध्यापक अजित पांडेय ने कहा कि मध्य विधलाय 1885 से अवस्थित है. जिसका अभी तक सीमांकन अभी तक नही हुआ है. सीमांकन को लेकर अंचल में दो दिन पूर्व आवेदम दिया है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि कुछ लोग विधलाय के जमीन को खरीद बिक्री कर जमीन को अतिक्रमण करा रहे है. उसे अविलम्ब रोक लगाने की मांग सीओ से किया है. इस पर सीओ ने अविलंब जमीन का मापी करा कर खुटागड़ी करने का आस्वासन दिया है.
इस बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, प्रधानाध्यापक सुबोध द्विवेदी रमेश ठाकुर, उपेन्द्र गुप्ता, प्रवीण पांडेय, नवनित तिवारी, शशिरमण प्रकाश, बिनोद कुमार, कृष्णा गुप्ता, मेराज अंसारी, मुखिया ललित नारायण सिंह, अशोक पासवान, प्रवीण यादव, पंकज सिंह वीडीसी शांति देवी सहित कयी लोग उपस्थित थे.