विशुनपुरा
मुहर्रम पर्व को लेकर विशुनपुरा थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक प्रमुख दीपा कुमारी की अध्यक्षता में की गयी.
बैठक में मोहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा.
इस मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा की पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा गस्त बढ़ाया जाएगा तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने लाइसेंस व गैर लाइसेंस वाले कमेटी को जुलूस के दिन शांति पूर्ण पर्व मनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि पर्व के दिन किसी भी अफवाह खबर से बचे. यदि क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह सुनने को मिलती है. तो इसकी सूचना तत्काल थाना को दे अविलंब कारवायी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जुलूस में डीजे कम साउंड में बजायेंगे एवं धार्मिक भड़काऊ गाना नही बजाना है. साथ ही विभिन्न कमिटियों के द्वारा जुलूस को लेकर पूर्व से निर्धारित रुट चाट है. उसमें कोई बदलाव मान्य नही होगा. जुलूस के दौरान मंदिर एवं अस्पताल के पास साउंड को बंद कर जुलूस को आगे बढ़ाना है. चौक चौराहों पर पांच मिनट से ज्यादा नही रुकना है.
वही जिला परिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी ने दोनों समुदाय के लोगो से पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील किया है.
मौके पर विश्वहिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, पीएसआई अमित कुमार, एएसआई संजय महतो, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, मुन्ना अंसारी, प्रवीण यादव, चंदन मेहता, हसमत अंसारी, बीडीसी भरदुल चन्द्रवँशी, ऐनुल अंसारी, अजय यादव, नारायण शर्मा सहित कयी गणमान्य लोग उपस्थित थे.