बिश्रामपुर विधानसभा में भाजपा नेता रामाशीष यादव की जनसंपर्क यात्रा की हुई शुरुआत
बिश्रामपुर संवारने का है दृढ़ संकल्प और आत्म विश्वास : रामाशीष यादव
बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता सह युवा समाजसेवी रामाशीष यादव की जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ बुधवार को उंटारी रोड प्रखंड से हुआ।
रामाशीष यादव ने यात्रा की शुरुआत प्रखंड क्षेत्र के पंचायत लहर बंजारी ग्राम कुटमु के पिपल चौक, मारुती धाम, नाग मंदिर एवं संतोषी मां मंदिर से आशीर्वाद लेकर किया।
इसके बाद यात्रा आगे बड़ी और प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव पहुंची। यात्रा के दौरान उंटारी रोड प्रखंड में रामाशीष यादव जिस रास्ते से गुजरे उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन लोगों द्वारा किया गया।
रामाशीष यादव की यह यात्रा बिश्रामपुर के बदहाल तश्वीर को बदलने की मुहिम लेकर निकली है जिसमें हर समुदाय के लोग और मतदाता वर्ग शामिल है। यह यात्रा स्वस्थ बिश्रामपुर, शिक्षित बिश्रामपुर, सिंचित बिश्रामपुर बनाने का एक जागरूकता अभियान चला रही है।
यात्रा के दौरान श्री यादव ने कई स्थानों में स्थानीय लोगों से मिलकर संवाद किया। साथ ही कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिश्रामपुर संवारने के लिए पुरे आत्म विश्वास के साथ निकला हुं। जन जन के लिए हूं दृढ़ संकल्पित।
रामाशीष यादव ने बिश्रामपुर की जनता से अपील किया है कि यात्रा से जुड़कर अपनी माटी का स्वाभिमान बचाने, खुशहाल एवं समृद्ध बनाने का संकल्प लें।
जनसंपर्क यात्रा में रामाशीष यादव को जनता का भरपूर हौसला व आशीर्वाद मिला।
यात्रा में मुख्य रूप से सतेश्वर मेहता पंचायत समिति सदस्य, काशी चौधरी, सुदामा मेहता, परसू राम, पिंटू कुमार राज, अखिलेश राम, निर्मल तिवारी, अरविंद मेहता, सोनू कुमार, जयकुश यादव, अभय यादव, सिकंदर प्रजापति, बसंत चौधरी, ननकू चौधरी, उमेश यादव, उमेश साव, अनिल साव, कृष्णा चौधरी, राजेन्द्र विष्वकर्मा, महावीर व्यास, बैजनाथ राम, सैयद अंसारी, खुर्शीद आलम आदि गणमान्य लोग समेत सैकड़ों की संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।