बिश्रामपुर मझिआव विधानसभा क्षेत्र का विकाश करना ही मेरा लक्ष्य _विकाश दुबे vishrampur

बिश्रामपुर मझिआव विधानसभा क्षेत्र का विकाश करना ही मेरा लक्ष्य _विकाश दुबे 
बिश्रामपुर प्रखंड के दर्जन गावों का दौरा कर बिश्रामपुर मझिआव विधान सभा क्षेत्र के पुर्व युवा विद्यायक प्रत्याशी रजनीश रंजन उर्फ विकाश दुबे ने युवाओं से मिला और उनकी समस्या को सुना।साथ ही विद्यायक प्रत्याशी विकाश दुबे ने बताया कि जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया तो बिश्रामपुर मझिआंव विधान सभा क्षेत्र में विकाश कि गंगा बहा दूंगा। तोलरा, केतात,ब्रह्मोरिया,बरिगवा, कमता, सहित कई गावों विधायक प्रत्याशी विकाश दुबे द्वारा दौरा किया गया।

Latest News

हनुमान जी की आराधना कलयुग में सबसे सरल और विशेष फलदायी है : डॉ. टी पीयूष Garhwa