अवैध बालू खनन पर रोक लगाने को लेकर ट्रेंच खोद रास्ते को किया गया अवरुद्ध
- नावाबाजार थाना प्रभारी की ओर से रोक लगाने को लेकर की गई पहल
विश्रामपुर पलामू : राजहरा स्टेशन (चेचन्हा) स्थित कोयल नदी से बालू के अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने को लेकर नावाबाजार पुलिस की ओर से एक अनोखी पहल की गई। नदी से निकलने वाले रास्ते के बीच ट्रेंच खोदकर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया। एनजीटी के तहत रोग लगने के बावजूद चोरी छिपे बालू माफिया के द्वारा बालू का अवैध खनन व परिवहन किया जाता था। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत लगातार थाना में की जा रही थी। थाना के द्वारा लगातार इस पर रोक लगाने का प्रयास ठीक किया जाता रहा था। बावजूद बालू माफिया इससे बाज नहीं आ रहे थे। इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी थाना प्रभारी चिंटू कुमार व एएसआई नागेंद्र नाथ तिवारी पुलिस बल के साथ नदी घाट पहुंच गुरुवार की दोपहर जेसीबी मशीन लगाकर नदी घाट से निकलने वाले रास्ते के बीच ट्रेंच खोदकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया।