भाजपा नेता को पत्नी शोक,दाह संस्कार में सांसद सहित कई लोग हुए शामिल Palamu

भाजपा नेता को पत्नी शोक,दाह संस्कार में सांसद सहित कई लोग हुए शामिल
फोटो कैप्शन : दाह संस्कार में शामिल लोग
प्रतिनिधि विश्रामपुर (पलामू) :
 भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे की धर्मपत्नी भानुमती देवी (77) का निधन रविवार देर शाम को हो गया.वे पिछले कुछ माह से बीमार चल रही थीं.अंतिम सांस उन्होंने केतात गांव स्थित अपने आवास पर ली.वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं.स्व.भानुमति देवी पूर्व प्रमुख संतोष चौबे की बड़ी मां थीं.सोमवार को उनका दाह संस्कार गांव के ही शमशान घाट पर किया गया.मुखाग्नि टिकैत चौबे ने दी.दाह संस्कार में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी,वरीय समाजसेवी सह राजनेता अभिमन्यु सिंह,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,विधायक प्रतिनिधि राजन पांडेय,सोनू दुबे,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी,राहुल दुबे,अखिलेश गुप्ता,रंजित ठाकुर सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.इधर उनके निधन पर पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी,वरीय भाजपा नेता अरविंद सिंह,अलखनाथ पांडेय,अजय दुबे,धर्मदेव सिंह यादव,विभकर नारायण पांडेय,सी एस दुबे, सतिश्वर प्रसाद सिंह,कुश कुमार ओझा,सुनील पांडेय,आलोक शुक्ला,जिला पार्षद विजय रविदास सहित कई लोगों ने दुख व्यक्त किया है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa