बिश्रामपुर/संवादाता
कांग्रेसी नेता बड़ू दुबे ने किया क्षेत्र का भ्रमण, जनता से क्षेत्र की विकास को लेकर मांग रहे सहयोग समर्थन
फोटो कैप्शन : ग्रामीणों के साथ बैठक करते कांग्रेसी नेता
संवाद सूत्र विश्रामपुर पलामू : कांग्रेसी नेता प्रभात कुमार दुबे उर्फ़ बड़ु दुबे रविवार को विश्रामपुर प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया। जहां लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं से जाना। क्षेत्र भ्रमण के दौरान अबुआ आवास योजना मे हो रही गड़बड़ियों की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई। प्रखंड व अंचल के अधिकारी व कर्मचारी को जनता की परवाह नहीं है। जनता हर छोटी-बड़ी कार्य के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय का दौड़ लगा रहे हैं। फिर भी कार्य का निपटारा नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब,मज़दूर व किसानों के लिए राज्य सरकार सर्वजन पेंशन, अबुआ अवास, 200 यूनिट बिजली फ्री जैसी योजनाओं को लागू कर यह दिखा दिया कि कांग्रेस-झामुमो की सरकार आम जनता की सरकार है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ददई दुबे के समय मे लालगढ़ में आईटीआई कालेज का भवन निर्माण हुआ है। जो आज तक शुरू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद व प्यार हमेशा मिलता रहा है व इस बार अपना पुनः जनता मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त विश्रामपुर हमारा संकल्प है, जात-पात से उपर उठ कर हर जाति वर्ग के लोगों का प्यार व समर्थन के सहारे विश्रामपुर विधानसभा को पुरे राज्य में अव्वल बनाने का काम करेंगे।