भंडार गायत्री शक्तिपीठ में , दो दिवसीय भंडारा के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन
बिश्रामपुर संवादाता,(पलमू) जिले के बिश्रामपुर प्रखंड स्थित ऐन ऐच 39 किनारे गायत्री शक्तिपीठ भंडार में दिन शनिवार को बारह घंटे का गायत्री जाप, एवं तारीख 21 दिन रवि वार को प्रातः काल सुबह आठ बजे से लेकर दस बजे तक सुंदरकांड पाठ व भंडारा के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में भंडार पंचायत के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वही वैदिक मंत्र उच्चारण से दो दिन तक मंदिर परगन में लोगों को धर्म के प्रति आस्था देखते ही बन रहा था। इस मंत्र उच्चारण जाप में काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में सम्मिलित थे, लगभग 45 वर्ष पूर्व में बना भंडार ग्राम में यह गायत्री शक्तिपीठ मंदिर रोड किनारे स्थित होने के कारण भव्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ रहता था। समय-समय पर इस मंदिर में प्रवचन, यज्ञ, हरिद्वार से आए हुए विद्वानों के द्वारा वैदिक कार्यक्रम कराई जाती थी, पर लंबे समय का बना मंदिर को फिर से पुन: की भांति ग्रामीणों के द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य करने की बात गायत्री मंदिर पुजारी परीक्षित मिश्रा ने बताई है, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित महेंद्र नाथ पांडे,भीम पांडेय, कमलाकांत पांडे, चंदन पांडे, मुकुल पांडे, ज्वाला पांडे, नवनीत पांडे, रोहित पांडे समेत मंदिर कमेटी के लोग सम्मिलित थे