विश्रामपुर (पलामू) :
रेहला थाना क्षेत्र के सबौना व घोरडीहा गांव के ग्रामीणों द्वारा आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन के चार दिनों बाद रेल विभाग कुंभकर्णी नींद से जागा.
रेलवे के आलाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सबौन गांव पहुंचा और ग्रामीणों से बात की.यहां बताते चलें कि बरवाडीह डेहरी रेलखंड में रेलवे द्वारा विस्तारीकरण के तहत तीसरा ट्रैक बिछाया जा रहा है.गढ़वा रोड जंक्शन और सिगसिगी स्टेशन के बीच सबौना और घोरडीह गांव के दर्जनाधिक रैयतों का जमीन अधिग्रहण के एक वर्ष बाद भी मुआवजा नहीं मिला है.जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को कार्यस्थल पर जाकर रोशपुर्ण प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य को दो घंटे बंद करा दिया था.जिसके बाद रेल विभाग रेस हुआ और गुरुवार को ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी.ग्रामीणों ने रेल अधिकारियों से अधिग्रहित भूमि का मुआवजा जल्द से जल्द भुगतान कराने का आग्रह किया.इसके अलावा ग्रामीणों ने सबौना गांव में सरकारी स्कूल के नजदीक एक अंडरपास बनवाने की भी मांग किया.रेल अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि रेलवे द्वारा भू राजस्व विभाग को सभी अधिग्रहित भूमि के मुआवजा की राशि दे दी गई है.विभागीय अधिकारी पलामू उपायुक्त से मिलकर रैयतों को जल्द मुआवजा दिलाने का सकारात्मक प्रयास करेगा.अंडरपास निर्माण हेतु भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया.ग्रामीणों से वार्ता करने के बाद रेल अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आज ही पलामू उपायुक्त से मिलने चला गया.रेल अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामाश्रय पांडेय,निर्माण दक्षिण यू के मुख्य अभियंता एस के सिंह,निर्माण उप मुख्य अभियंता विक्रम सेठ,बरकखाना निर्माण के कार्यपालक अभियंता डी पी विद्यार्थी,सी डी राम,नरेश हांसदा,एस एस ई कमलेश सिंह,राजकुमार मंडल,सुधीर कुमार शर्मा,पंकज कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे.मौके पर रैयत संतोष मिश्रा,सुरेंद्र मिश्रा,गुलाम नबी अंसारी,योगेश पाल,मंजूर अंसारी,मनोज राम,सुरेंद्र राम,भोला राम,विनोद राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.