ट्रांसफार्मर की चोरी, थाना क्षेत्र की दूसरी वारदात Kandi

लक्ष्मी चंद्रवंशी गर्ल्स उवि की बंद बाउंड्री के अंदर से ट्रांसफार्मर की चोरी, थाना क्षेत्र की दूसरी वारदात
अंदर ही खोलकर फेंका पार्ट पूर्जा व तांबे का कीमती क्वायल ले उड़े चोर

हफ्ता भर पहले अधौरा गांव से हुई है ट्रांसफार्मर की चोरी

फोटो : खोलकर फेंका गया सामान। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : थाना क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस काफी बढ़ गया है। इस दौरान लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इन दिनों कुछ इस तरह की चोरी की घटनाएं हो रही हैं जो सामान्य तौर पर देखने के लिए नहीं मिलतीं। थाना मुख्यालय कांडी स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी बालिका उच्च विद्यालय की गेट बंद चहारदीवारी के अंदर से ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली गई। यह थाना क्षेत्र में लगातार होने वाली दूसरी घटना है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा कांडी थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार विद्यालय की बाउंड्री के अंदर 16 के वी का एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। शुक्रवार को विद्यालय अवधि तक उक्त ट्रांसफार्मर मौके पर मौजूद था। शनिवार को विद्यालय खुलने पर देखा गया कि काफी मात्रा में लोहे का एंगल, नट बोल्ट आदि सामान जमीन पर पड़ा हुआ है। उसी जगह एक लाल पेचकस भी पड़ा हुआ था। ध्यान से देखने पर ट्रांसफार्मर का ढक्कन खुला हुआ पाया गया। इसका मतलब है कि ढक्कन के अंदर से ट्रांसफार्मर निकालकर जमीन पर उसका पार्ट पूजा खोलकर अलग किया गया एवं उसके अंदर से तांबा का कीमती एवं वजनी क्वायल निकाल कर चोर ले उड़े। बाद में फेंके गए सामान में से पेचकस भी गायब था। इस मामले का अनुसंधान कर अपराधी के धर पकड़ का अनुरोध किया गया है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के अधौरा गांव के बीचो-बीच स्थित ट्रांसफार्मर की हफ्ता भर पहले ही चोरी की गई है। ठीक इसी तरह गांव से बाहर महुआ पेड़ के नीचे ले जाकर उसे खोलकर तांबे का क्वायल निकाल कर चोर ले गए हैं। सामान्य तौर पर ट्रांसफार्मर की चोरी बिल्कुल नई वारदात है। बिजली का तार, बल्ब, ट्यूब लाइट, स्टार्टर, मोटर आदि की चोरी सुनी जाती थी। लेकिन अब तो ट्रांसफार्मर की ही चोरी होने लगी है। हाल फिलहाल में चोरी की अन्य घटनाएं भी हुई हैं। इनमें चेचरिया गांव के एक घर में हुई चोरी एवं गरदाहा हाई स्कूल में लगातार चोरी की घटनाएं शामिल हैं। इन घटनाओं में शामिल चोरों के नहीं पकड़े जाने से उनका मनोबल और बढ़ रहा है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa