अबुआ आवास योजना में लाभुकों की स्वीकृति के लिए ग्राम सभा का आयोजन Kandi

फोटो-ग्राम सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधि व पंचायत सेवक व अन्य।
फोटो-ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीण।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी -प्रखण्ड के सभी पंचायत सचिवालय में शनिवार को अबुआ आवास योजना में लाभुकों की स्वीकृति के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया।पंचायत सचिवालय शिवपुर में मुखिया सोनी देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।ग्राम सभा मे रोजगार सेवक पीयूष पाण्डेय ने अबुआ आवास की सूची में दर्ज कोटिवार सभी लोगों के नाम को पढ़कर उपस्थित लोगों को सुनाया। सत्र 2024 -25 में अबुआ आवास के लिए पंचायत को 106 यूनिट आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।जिसमें कोटिवार जो लक्ष्य मिला है उसमें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए 50,पिछड़ा वर्ग के लिए 37,  मुस्लिम वर्ग के लिए 02 व सामान्य वर्ग के लिए 17 यूनिट अबुआ आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।अबुआ आवास के लिए शिवपुर पंचायत को कूल लक्ष्य 344 मिला है।जिसमें 2023 -24 में 47 आवास का निर्माण प्रगति पर है।इस वित्तीय वर्ष में 106 अबुआ आवास का निर्माण किया जाएगा।मुखिया सोनी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत को प्राप्त कूल लक्ष्य 344 में कोटिवार जो कूल लक्ष्य है उसमें सामान्य कोटि को 38 जिसमें 4 पूरा कर लिया गया,मुस्लिम कोटि में कुल 12 में 2 पूरा कर लिया गया,पिछड़ी जाति के कोटि में कुल 127 में 18 पूरा हो गया तथा अनुसूचित जाति के कोटि में कुल लक्ष्य 180 में 24 पूरा कर लिया गया है।मुखिया ने बताया कि इस वितीय वर्ष में अबुआ आवास के लिए जो 106 लक्ष्य  प्राप्त हुआ है उसके लिए सूची में नामित लोगों के घर घर जाकर योग्य लाभुकों का चयन जांच टीम द्वारा किया जाएगा।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,पंचायत सेवक प्रवीण पाण्डेय,रोजगार सेवक पीयूष पाण्डेय,वार्ड सदस्य सुधीर कुमार,सद्दाम हुसैन,इस्राइल अंसारी,अशोक बैठा,कुंती देवी,बिमला देवी,कलावती देवी,अरविन्द कुमार,संजीत कुमार गुप्ता,अशोक राम सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa