साकेत मिश्रा की रिर्पोट
(गढ़वा)कांडी: कांंडी प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शाहिद अंसारी तथा घटहुआ कला पंचायत की मुखिया कौशल्या देवी चटनियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव ने संयुक्त रूप से उत्क्रमित मध्य चटनियां 59 उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजा घटहुआँ 27 एसी एसटी ओबीसी तथा मुस्लिम छात्र छात्राओं के बीच सत्र 2023- 24 के तहत विद्यालय में अध्यनरत आठवीं पास विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया ।
मौके पर उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा निशुल्क रूप से दिये जाने वाले साइकिल से विद्यार्थियों को काफी सहूलियत प्रदान होगा सह समय विद्यार्थी सुदूरवर्ती क्षेत्र से दूरी सफर कर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गा राम, अलख देव राम के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे।