मोटरसाइकिल दुर्घटना में अजय यादव उर्फ प्रिंसिपल यादव हुए घायल Kandi

मोटरसाइकिल दुर्घटना में अजय यादव उर्फ प्रिंसिपल यादव हुए घायल

फोटो-घायल अजय यादव।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव निवासी 28 वर्षीय अजय यादव उर्फ प्रिंसिपल यादव मंगलवार को एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया।इलाज के लिए डाल्टनगंज ले जाया गया है।परिजनों ने बताया कि अजय मोटरसाइकिल से गढ़वा जा रहा था कि मिडिल स्कूल  बुढ़ीखाँड़ से आगे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिर गया।जिससे एक पैर व माथा में चोट आई है।उसके साथ एक और व्यक्ति बैठा हुआ था उसे भी हल्की चोट आयी है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa