साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी थाना कांड संख्या -65/2024 धारा 317(2) बीएनएस के प्राथमिकी अभियुक्त राजन तिवारी उर्फ रोहित तिवारी ग्राम कुशहा टोला बनाही को गिरफतार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम प्राथमिकी अभियुक्त के पास से विभिन्न जगहों से चोरी कर रखे गए 42 जोड़ा चांदी का बिछिया, 08 मोटर एवं 01 टुल्लू पंप, तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है। प्राथमिकी अभियुक्त कांडी थाना कांड संख्या 91/23, धारा 457/380 भा 0द0वि0 के अप्राथमिकी अभियुक्त हैं तथा उक्त कांड में चोरी की बात अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया है।