साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी (गढ़वा) कांडी भारत सरकार के सलाहकार व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामाशीष यादव ने कांडी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया
इस क्रम में रामाशीष यादव ने कांडी बाजार में सैकड़ो समर्थकों के साथ पैदल पाव चलकर स्थानीय लोगों तथा दुकानदार भाइयों से परिचय प्राप्त करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात कांडी चौराहे पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है आज स्थिति यह बन चुकी है कि राज्य के विभिन्न जिला ब्लॉक में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है अधिकारी पदाधिकारी द्वारा गरीबों की शोषण की जा रही है जहां सरकार की टैक्स किसी भूमिका बंदोबस्ती करने का शुल्क 15 पैसा 20 पैसा 25 पैसा रखा गया है परंतु अधिकारियों की टैक्स 7हजार 8 हजार से 15 हजार रुपए गरीब मजदूर किसानों से वसूली की जा रही है चाहे बाल विकास परियोजना हो या पीडीएस की दुकाने सभी जगह पर गरीबों का शोषण किया जा रहा है 5 साल पूर्व में जब भाजपा की सरकार थी किस राज्य में अफसर शाही नही चलती थी अपसर बे लगन नहीं हुआ करते थे आज कई जगहों की स्थिति तो यह है कि लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल रही है बेरोजगारी स्वस्थ शिक्षा चिकित्सा अन्य कई मूलभूत सुविधा से लोग वंचित है मैं अपने वरिष्ठ नेताओं के आदेश अनुसार विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधित्व करने उतरा हूं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से मुझे लोगों की भारी समर्थन मिल रहीहै मैं वादा करता हूं कि मैं जब इस क्षेत्रसे विधायक बनूंगा तो लोगों को किसी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दूंगा
कार्यक्रम से पूर्व रामाशीष यादव बौद्ध विहार करपुरी चौक जगदेव प्रसाद के प्रतिमा का श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया वही कांडी बाजार स्थित हनुमान मंदिरमें हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिए मौके पर शोशिल राम गौरव रवि अविनाश प्रभाकर प्रिंस ठाकुर विजय राम के अलावे सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद थे