सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ एक आपात बैठक की गई । Kandi

फोटो-सुपरवाइजर के साथ बैठक करते बीडीओ।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-बीडीओ राकेश सहाय ने गुरुवार को प्रखण्ड कार्यालय में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के करण आज सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ एक आपात बैठक की गई ।बैठक में बीडीओ ने  सभी सुपरवाइजर को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि जिन बूथों  पर फार्म 6,7,8 भरने में  बीएलओ के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है  उन बूथों पर कैम्प कर  स्थिति सुधारने का निर्देश दिया गया साथ ही यह भी निर्देशित किया  गया कि  यह सुनिश्चित करेंगे की सभी मृत या शिफ्टेड वोटर   का  फॉर्म 7 भरा जाए ताकि मतदाता सूची से नाम विलोपित हो सके। साथ ही ब्लैक एंड व्हाइट इमेज वाले मतदाता को रंगीन फोटो से प्रतिस्थापित करने की कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे।मौके पर शहीद अंसारी ,सन्तोष कुमार सिंह सहित सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa