साकेत मिश्रा की रिर्पोट
फ़ोटो-कांडी बाजार का अतिक्रमित सरकारी भूमि।
कांडी-बाजार की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल प्रशासन सख्त है।सीओ राकेश सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि कांडी बाजार की सरकारी भूमि पर चिन्हित 67 लोगों को नोटिश भेजा गया है।थाना के माध्यम से नोटिश का तामिला किया जा रहा है।सभी को बुधवार तक किए गए अतिक्रमण को स्वयं से हटाने का सख्त निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा शनिवार को प्रशासन बलपूर्वक हटाने को बाध्य होगी।अगर अतिक्रमण को प्रशासन हटाती है तो उसका खर्च भी उन्हें देना पड़ेगा।मालूम हो कि बाजार की 78 डिसमिल को कांडी के विभिन्न लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।जिन्हें नोटिश भेजा गया है उनमें संतोष कुमार,विनोद प्रसाद,गया ठाकुर,अनिल प्रसाद,विकास कुमार,जयमालुद्दीन राईन, अनवर खलीफा,दिनेश प्रसाद,कुमार सोनी,भीम लाल,अजय ठाकुर,समसु अंसारी,कलाम अंसारी सहित 67 लोगों का नाम शामिल है।