गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
अज्ञात नवजात शिशु का शव बरामद, कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी संस्था ने कराया अंतिम संस्कार
गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के मंगल भवन के समीप जोबरइया पुल से एक नवजात शिशु का शव को बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शिशु का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी संस्था के सचिव विकास कुमार माली के निर्देश पर संस्था के लोगों ने बच्चों का अंतिम संस्कार किया। बताते चले की रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे नवजात शिशु को देखा। शिशु को देखा इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने जब जांच पड़ताल किया तो बच्चा मृत पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार मृत बच्चों को किसी ने अस्पताल से लाकर फेंक दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार उसके आसपास के इलाके में निजी अस्पताल के साथ-साथ अवैध तरीके से घर में भी डी एन सी कराया जाता है। लोगों का मानना है कि उक्त अस्पताल या अवैध कार्य करने वाले लोगों के द्वारा ही यहां पर बच्चों को फेंका गया होगा।
इधर कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली ने कहा कि भ्रूण हत्या गंभीर मामला है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस तरह के गैर कानूनी काम नहीं करें।जिससे समाज और मां के ममता का सर्मशार हो। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है। और पुलिस से जांच का भी मांग किया है।