पटवा समाज के अध्यक्ष बने सुनील कुमार उर्फ काजू पटवा Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

पटवा समाज के अध्यक्ष बने सुनील कुमार उर्फ काजू पटवा 
आज गढ़वा जिला पटवा ताँती समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 7 जुलाई को गढ़देवी मंदिर परिसर में सुनील कुमार उर्फ काजू पटवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें गढ़वा और आसपास के सभी प्रखंडों के सैकड़ो लोग शामिल हुए ।मुख्य अतिथि राजीव कुमार वीर पुलिस इंस्पेक्टर तथा विशिष्ट अतिथि शिव शंकर प्रसाद एवं अन्य लोगों ने पटवा ताँती समाज के उत्थान के लिए संगठित होने का संदेश दिया। साथ ही सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की प्रेरणा दी। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर समाज के शत प्रतिशत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का वचन लिया ।प्रखंड वार पटवा ताँती समाज के कमेटी का गठन कर लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा है वही समाज के अध्यक्ष बने काजू पटवा ने बताया कि हमारे समाज के सभी वर्ग के लोगों को हर तरह का सुविधा मिले और समाज को बेहतर बनाने के लिए हम समाज के लिए हमेशा समाज के बीच रहेंगे और अपने समाज को हर जगह पर बेहतर करने के लिए समाज के लिए हर चीज में बाढ़ चलकर हिस्सा लेंगे इस बैठक में उपस्थित लोगों में अरविंद पटवा ,जय पटवा, वेद प्रकाश पटवा, ओमप्रकाश पटवा, हेमंत ,अमित पटवा ,मृत्युंजय पटवा ,सुरेश पटवा ,इलू पटवा,सौरभ पटवा, सुंदर पटवा ,शैलेंद्र पटवा ,अनिमेष पटवा,रूपेश, विक्रम ,शिवपूजन पटवा,दिनेश पटवा, बिक्रम पटवा,सोनू पटवा,साहिल आदि लोग शामिल होकर अपने समाज को आगे बढ़ने का संकल्प लिये।यह बैठक हर प्रखंड में आयोजित करने का विचार है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa