बसपा के पूर्व प्रत्यासी वीरेन्द्र साव ने हेमंत सरकार के खिलाफ प्रेसवार्ता कर आरोपों की झड़ी लगा दी। Garhwa

प्रेसवार्ता 
होटल ग्रांड व्यू सोनपुरवा गढ़वा में बसपा के पूर्व प्रत्यासी वीरेन्द्र साव ने हेमंत सरकार के खिलाफ प्रेसवार्ता कर आरोपों की झड़ी लगा दी। 
श्री साव ने कहां हेमंत सोरेन की सरकार सता की नसे में चूर है, पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के घोषणा पत्र को छलावा बताया , सहायक पुलिस कर्मी, पारा शिक्षक, किसान एवं छात्र नवजवान से किए गए वादे को सरकार भूल गई है विगत दिनों जानवर की तरह निहत्थे सहायक पुलिसकर्मीयों एवं पारा शिक्षकों पर लाठियां बरसाई गई, सरकार निर्कुंश हो गई है। वर्तमान में निकाले गए टेट परीक्षा का आवेदन शुल्क समझ से परे है सरकार घोषणा की थी कि राज्य सरकार के द्वारा सभी तरह के होनेवालें प्रतियोगी परीक्षा का शुल्क 100 रुपए होगी। पर दुख होता है कि सरकार सता में आने के बाद थूक कर चाटने वाला काम कर रही है। बीएड डीएलएड पास युवक युवतियों को आठ साल में एक मौका भी दिया रहा है चुनाव के समय ताकि वोट बैंक बन जाएं । साथ  में शिक्षक पात्रता परीक्षा शुल्क से चुनाव खर्च भी निकालने का जुगाड़ सरकार लगा चुकी है तभी तो आवेदन शुल्क 1300/ रुपए रखे गए हैं शिक्षित बेरोजगार लोगों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हुई है आज तक कोई सरकारें बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया।
पांच लाख बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार देने की बात करनेवाली सरकार आज हर मोर्चे पर विफल है चुनाव के समय सबका बोली लगेगी , गदहे की तरह लोग लाइन लग कर बिक रहे हैं सरकार और जनप्रतिनिधि नहीं चेते तो जनता आनेवाले आसन चुनाव में माकूल जवाब देगी। साथ ही श्री साव ने कहा कि रघुवर दास की सरकार में गरीब किसान के जमीनें छीनने का काम किए गए, हेमंत सोरेन की सरकार उनको वापस देने की बात कही थी वह भी भूल गए अभी तक हाथी कारीडोर का निर्माण भी नहीं कराई गई जो गढ़वा विधानसभा सहित पूरे झारखंड के लोग हाथी के आतंक से किसान एवं आम जनता परेसान हैं , नील गाय गढ़वा का प्रमुख समस्या है पूर्ण बहुमत की लगातार दश वर्षों से दो दो सरकारें रही लेकिन आज भी गढ़वावासीयो को एक भी कल करखाने नहीं मिले। सिर्फ लॉलीपॉप दिखा कर दोनों सरकारें लोगों को पंगु बनाने का काम किया है और  दोनों हाथ से लूट की छूट देकर खुद मुख्यमंत्री और मंत्री से लेकर संतरी तक झारखंड को लूटने में  मसगुल रहे। बीते लोकसभा चुनाव से हेमंत सरकार सबक ले अन्यथा इनका भी वही हर्ष होगा जो पिछले चुनाव में रघुवर दास सरकार की हुई थी।
युक्त प्रेसवार्ता में बसपा नेता सुदीप कुमार सुमन राजकुमार साह साहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa