साकेत मिश्रा की रिर्पोट
फोटो-26 घंटा से बाधित बिजली को ठीक करते बिजली कर्मी।
कांडी-प्रखंड के लमारी फीडर में खुटहेरिया यात्री सेड के पास पिछले 26 घन्टा से बाधित बिजली आपूर्ति सोमवार को रात्रि 8 बजे बहाल कर दिया गया।एक ट्रक के धक्के से पांच बिजली का तार व पोल टूट गया था।जिसके कारण रविवार 4 बजे से 11 हजार वोल्ट का बिजली आपूर्ति बाधित हो गया था।जिसके कारण लगभग 25 गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प था।इस गर्मी के मौसम के कारण लोग परेशान रहे।कांडी सब स्टेशन के वरिष्ठ बिजली कर्मी श्रवण कुमार चौहान के नेतृत्व दर्जनों बिजली मिस्त्री सोमवार को सुबह 10 बजे से बिजली बहाल करने में लगे हुए थे।पांच बिजली पोल व तार को बदल दिया गया है। जहां पर बिजली तार सड़क पार किया है वहां पर बिजली पोल को ऊंचा कर दिया गया है।
नंदन कुमार,अनिल कुमार चौहान,सतीश मेहता,संतोष गुप्ता,बसंत चौधरी सहित कई बिजली कर्मी बिजली आपूर्ति को लेकर लगे हुए थे।बिजली आपूर्ति होने से लोगों में खुशी व्याप्त है।लोगों ने राहत की सांस लिए ।